मुज़फ्फरनगर। दीपावली पर्व के नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। मंगलवार 14 अक्टूबर की शाम को विभाग की टीम ने हाईवे स्थित मंसूरपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए एक मिनी ट्रक से करीब 15 कुंतल नकली पनीर बरामद किया।
टीम के अनुसार पकड़ा गया पनीर देखने से ही पूरी तरह से नकली प्रतीत हो रहा था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3.30 लाख बताई गई है। यह पनीर विक्रय के लिए उत्तराखंड ले जाया जा रहा था।
कार्रवाई सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में की गई। टीम ने मौके पर ही चार नमूने भरकर जांच हेतु सुरक्षित किए और शेष नकली पनीर को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबाकर नष्ट करा दिया।
विभाग ने बताया कि दीपावली के मद्देनज़र नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में अभियान जारी रहेगा।
Tags
BreakingNews
City
Diwali2025
FakePaneer
FDADepartment
FoodInspection
FoodSafety
JanRajNews
Muzaffarnagar
UPNews
Uttarakhand
