देहरादून। केदारनाथ धाम में श्रद्धा से अधिक दिखावे का दौर बढ़ता जा रहा है। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि “आज केदारनाथ धाम में आने वाले 40 प्रतिशत लोग भगवान के सच्चे भक्त हैं, जबकि 60 प्रतिशत लोग केवल रील्स, व्लॉग और वीडियो बनाने के लिए आते हैं।”
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अब भगवान के दर्शन बाद में करते हैं और मोबाइल कैमरा पहले निकालते हैं। तिवारी ने कहा कि इस पवित्र धाम की गरिमा बनाए रखना हर भक्त का कर्तव्य है, ताकि केदारनाथ की आस्था का भाव सोशल मीडिया की चमक में न खो जाए।
.webp)