छुटमलपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उपनिरीक्षक विजय सिंह व हेड कांस्टेबल ललित कुमार गश्त पर थे, तभी ग्राम भोगपुर मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की तत्परता से घेराबंदी कर आरोपी को रात करीब 9:16 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शाहनवाज उर्फ काला पुत्र दाऊद, निवासी ग्राम फरकपुर नवादा, थाना फतेहपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 160 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इस मामले में थाना फतेहपुर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष विनय शर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
.webp)