मेरठ। पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए आर्मी से भगोड़ा राजेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 5 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि राजेश केवल सेना के इलाकों को ही निशाना बनाता था।
उसने हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और पंजाब में तैनात फौजियों के करीब 16 घरों में चोरी की वारदातें की हैं। पुलिस अब उससे अन्य मामलों की भी पूछताछ कर रही है।
.webp)