दीपावली से पहले विद्यार्थियों को बड़ी सौगात — 10 लाख से अधिक छात्रों को ₹297.95 करोड़ की छात्रवृत्ति

लखनऊ। विशेष अवसर: दीपावली से पूर्व मिला शिक्षा का उपहार, दीपावली से पहले प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को बड़ा उपहार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में दशमोत्तर एवं पूर्वदशम के 10,28,205 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ₹297.95 करोड़ की छात्रवृत्ति राशि का ऑनलाइन अंतरण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अपनी ऊर्जा से समाज और राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि किसी भी युवा, छात्र या छात्रा—विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों—के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
yOGI
सीएम ने कहा कि दीपावली से पूर्व दी गई यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक उपहार है, जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रतिभाशाली विद्यार्थी के साथ खड़ी है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है और सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी प्रतिभा आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रह जाए।


कुल छात्र-छात्राएं: 10,28,205
कुल वितरित राशि: ₹297.95 करोड़
छात्रवृत्ति श्रेणी: दशमोत्तर एवं पूर्वदशम
लाभार्थी वर्ग: अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग
कार्यक्रम स्थल: लखनऊ
मुख्यमंत्री का संदेश: विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रोत्साहन
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!