सहारनपुर सुरेन्द्र चौहान को पुलिस विभाग ने किया सम्मानित

साइबर जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यशाला में उल्लेखनीय योगदान पर मिला सम्मान

सहारनपुर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित साइबर जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यशाला में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान को पुलिस विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Surendra Chauhan
यह सम्मान स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र चौहान के अथक प्रयासों से शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

गौरतलब है कि सुरेन्द्र चौहान प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक होने के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष भी हैं। वे समय-समय पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात माह, मतदाता जागरूकता जैसे जनहित कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

पिछले वर्ष उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशन में कम्पनी बाग में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान सात किलोमीटर लंबी मतदाता जागरूकता पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन कर एक रिकॉर्ड कायम किया था। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया था।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!