बेहट (सहारनपुर)। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बेहट कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 146 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, बेहट कोतवाली के उपनिरीक्षक अरुण कुमार अपने साथी हैंड कांस्टेबल राहुल राणा, कांस्टेबल मनजीत और जसवंत सिंह के साथ बुधवार देर शाम भोजेवाला गांव के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। उसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 146 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम साकिर निवासी शेखपुर मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Tags
Crime
drug smuggler arrest
illegal charas
Local
narcotics seizure
NDPS Act
police action
Sharanpur
Uttar Pradesh crime
.webp)