सहारनपुर "यू.पी. ट्रेड शो, स्वदेशी मेला–2025" में स्थानीय स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बढ़े आत्मनिर्भरता के कदम

सहारनपुर। आत्मनिर्भर भारत के प्रणेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी बाग नवाब गंज, सहारनपुर में “यू.पी. ट्रेड शो, स्वदेशी मेला–2025” का आयोजन किया गया।
Saharanpur UP Tred Show
कार्यक्रम में प्रदेश एवं स्थानीय स्तर की विविध स्वदेशी प्रतिभाओं, उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित जनों ने स्थानीय उद्यमियों के स्टॉल का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री शीतल विश्नोई जी, अन्य वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता बंधु भी उपस्थित रहे।
Saharanpur UP Tred Show
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों से अपील की कि इस दीपावली पर सजावट, उपहार एवं दैनिक उपयोग की सामग्री में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!