जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक एसी बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। दोपहर करीब 3:30 बजे, जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर यात्रियों ने बस के पिछले हिस्से से धुआं उठते देखा। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शी अमीन खान, जो घटना स्थल के पास थैयात गांव में मौजूद थे, ने बताया — “जब मैंने बस को देखा तो वह पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। लोग चीख-पुकार कर रहे थे। एक व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा था। मैंने एक गंभीर रूप से झुलसे यात्री को अपनी बाइक पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।”
अधिकारियों के अनुसार, आग का कारण बस की एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे आग तेजी से फैल गई।
इस दुखद घटना पर बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में आग लगने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। कई यात्रियों की दर्दनाक मौत और घायल होने की सूचना हृदयविदारक है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना “बेहद हृदयविदारक” है और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न हो तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।