भारत की 16 वर्षीय भारोत्तोलन खिलाड़ी प्रितीस्मिता भोई ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने लड़कियों की 44 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
प्रितीस्मिता ने क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाकर नया विश्व युवा रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले उन्होंने 87 किग्रा और 90 किग्रा के सफल प्रयास किए थे, जिसके बाद तीसरे प्रयास में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया।
ओडिशा के धेंकनाल की रहने वाली यह युवा खिलाड़ी भारतीय भारोत्तोलन में उभरते सितारे के रूप में तेजी से पहचान बना रही हैं।
खेल विशेषज्ञों के अनुसार, प्रितीस्मिता का यह प्रदर्शन भारतीय भारोत्तोलन के भविष्य के लिए बड़ी उम्मीद जगाता है।
Tags
Asian Youth Games
National
Odisha
Priteesmita Bhoi
Sports
State
Team India
Weightlifting
World Youth Record
.webp)