CJI बी.आर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील पर सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना कार्रवाई से किया इनकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उस वकील के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई से इनकार कर दिया है, जिसने हाल ही में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर जूता फेंका था। इससे पहले खुद CJI गवई ने भी उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया था।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि “अदालत में नारे लगाना या जूते फेंकना अवमानना की श्रेणी में आता है, लेकिन यह संबंधित जज पर निर्भर करता है कि वे कार्रवाई करना चाहें या नहीं।”
Supreme Court 2025 – CJI BR Gavai contempt case decision
पीठ ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटना पर अवमानना नोटिस जारी करना वकील को बेवजह अहमियत देना होगा, इसलिए इसे अपने आप समाप्त होने देना ही उचित है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को न्यायिक संयम और परिपक्वता का उदाहरण माना जा रहा है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!