नागल सहारनपुर। कस्बे के लिए गौरव का क्षण तब आया जब भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “किसान संवाद कार्यक्रम” में शिरकत करने के बाद लौटे शहद उद्यमी दंपति मनोज उपाध्याय और उषा उपाध्याय का कस्बे में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मनोज उपाध्याय, जो नेशनल बी बोर्ड के आजीवन सदस्य हैं, ने प्रधानमंत्री मोदी से सीधे संवाद कर अपने 25 वर्षों के शहद उद्यम के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से आमने-सामने बातचीत करना उनके जीवन और जनपद के लिए गर्व का क्षण रहा।
वहीं, आर्याही फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की प्रमोटर उषा उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी कंपनी द्वारा तैयार किया गया शुद्ध शहद और उससे निर्मित उत्पादों का सेट भेंट किया। प्रधानमंत्री ने उनके कार्य की सराहना की और शहद उत्पादन से जुड़े अन्य किसानों को प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने दंपति की पहल को किसानों के लिए प्रेरणादायक बताया।
सोमवार को दंपति के नगर लौटने पर उनके निवास पर लोगों का तांता लग गया। स्वागत के दौरान रजनी राणा, राकेश सहल, अरुण त्यागी, देवांक चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र चौधरी और पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने फोन कर दंपति को बधाई दी और उनके कार्य की प्रशंसा की।
मनोज उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर ग्रामीण स्तर पर शहद उत्पादन को और सशक्त बनाने का नया आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर इस क्षेत्र में रोजगार के और अवसर पैदा किए जाएंगे।

