कस्बा निवासी अनुज पुत्र प्रमोद ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे कस्बे और जिले का गौरव बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में किया गया था। देशभर से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। अनुज ने शॉटपुट (गोला फेंक) प्रतियोगिता में 18.31 मीटर की बेहतरीन थ्रो कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
राष्ट्रीय स्तर पर अनुज की इस सफलता की खबर मिलते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर और बधाइयाँ देकर अनुज का स्वागत किया।
अनुज के कोच श्री अंकुश पुनिया ने बताया कि अनुज बचपन से ही एथलेटिक्स में गहरी रुचि रखता है और लगातार मेहनत के दम पर उसने यह मुकाम हासिल किया है। कोच ने कहा कि अनुज का यह प्रदर्शन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगा।
इससे पहले भी अनुज कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है। उसकी इस सफलता ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी खेलों की ओर प्रेरित किया है।
