अंबेहटा सहारनपुर। में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, पांच युवक घायल

नकुड रोड बाईपास पर मंगलवार शाम करीब सात बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में पांच युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, चौकी प्रभारी विकास चारण व उपनिरीक्षक रणवीर सिंह शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकुड भिजवाया।
Ambehata Saharanpur
चौकी प्रभारी विकास चारण ने बताया कि सभी घायल रणदेव और अंबेहटी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है। हादसे में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!