अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इज़राइल की संसद कनेस्सेट को संबोधित करते हुए कहा कि “लंबा और दर्दनाक दुःस्वप्न आखिरकार खत्म हुआ है।” ट्रम्प ने इज़राइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम को “ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत” बताया।
Photo Source/Credit: Reuters
यह संबोधन 2008 के बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला भाषण था। ट्रम्प की मध्यस्थता से हमास ने गाज़ा में बचे 20 बंधकों को रिहा किया, जिसके बदले इज़राइल ने 250 फिलिस्तीनी कैदियों और 1,700 अन्य बंदियों को छोड़ा।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रम्प को “इज़राइल का अब तक का सबसे बड़ा मित्र” बताया और कहा कि उनकी मदद से बंधकों की वापसी संभव हुई।
ट्रम्प ने कहा, “यह सिर्फ इज़राइल ही नहीं, बल्कि फिलिस्तीनियों के लिए भी नई शुरुआत है।” उन्होंने संकेत दिया कि अगला लक्ष्य रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना होगा।
सभा में मौजूद सांसदों ने “Trump, Trump, Trump” के नारे लगाए, जबकि कुछ विपक्षी सदस्यों ने “Recognise Palestine” का पोस्टर दिखाया।
