सहारनपुर। जनपद की बडगांव थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक चाकू भी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल मिली। तलाशी लेने पर उसके पास दो मोबाइल और एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम के इस त्वरित और प्रभावी एक्शन की प्रशंसा की जा रही है।
