सहारनपुर के सुंदरपुर गांव में करंट लगने से जंगली हाथी की मौत, लटकी हाईटेंशन लाइन बनी हादसे की वजह

सहारनपुर/बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हाथी शिवालिक रेंज के जंगलों से पानी की तलाश में खेतों की ओर आ गया था। इसी दौरान खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, उक्त लाइन के तार काफी नीचे झुके हुए थे, जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग को की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग समय पर कार्रवाई करता तो यह हादसा टल सकता था।
सहारनपुर के सुंदरपुर गांव में करंट लगने से जंगली हाथी की दर्दनाक मौत
हाथी की मौत की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने हाथी के शव को सुरक्षित हटाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!