गंगोह में मिशन शक्ति फेस-5 के तहत एंटी रोमियो टीम का अभियान, महिलाओं और छात्राओं को किया जागरूक

सहारनपुर/गंगोह। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर एंटी रोमियो टीम ने रविवार को कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति फेस-5 के तहत उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा कुशवाहा, महिला आरक्षी अनु और शीतल के नेतृत्व में टीम ने श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज, राजीव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नवदीप पब्लिक स्कूल ननौता चौक, शोभित यूनिवर्सिटी चौक, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
गंगोह में मिशन शक्ति फेस-5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने जागरूकता अभियान चलाया
टीम ने बालिकाओं को साइबर अपराध, डिजिटल फ्रॉड, झूठी अफवाहों से सावधानी, तथा सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण के उपायों के बारे में बताया। साथ ही, ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत लोगों को जागरूक किया गया और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों के साथ पंपलेट वितरित किए गए।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!