ऊधमपुर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा — नरसू समरोली में भूस्खलन से होटल अमृतसरी हवेली ध्वस्त

उधमपुर। जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर उधमपुर के नरसू समरोली क्षेत्र में आज सुबह भूस्खलन (landslide) की बड़ी घटना सामने आई। इस भूस्खलन में प्रसिद्ध होटल अमृतसरी हवेली पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। क्षेत्र में भारी मलबा जमा हो गया है, जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है।
प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!