नागल। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता से नाराज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को थाना प्रभारी राजकुमार चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह के नेतृत्व में दिया गया। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाए, जो पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील और तानाशाही रवैया अपनाते हैं।
चौधरी राजपाल सिंह ने कहा कि उपनिरीक्षक हर पीड़ित की आवाज को दबाने का काम करता है और सम्मानित लोगों से भी अभद्रता करता है। उन्होंने बताया कि कस्बे और आस-पास के इलाकों में चोरी और हत्या की कई घटनाएं हुई हैं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। इनमें गांव पनियाली, कासिमपुर, चौधरी नवाब सिंह, चौधरी रविंदर सिंह और जगदंबा ज्वेलर्स से जुड़ी बड़ी चोरी की वारदातें शामिल हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 29 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 30 अक्टूबर से थाने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Tags
Aligarh rural issues
Bhakiyu memorandum
BKU Tikait protest
Crime
Kasba incharge dispute
Local
Nagal police news
.webp)