हरियाणा के करनाल जिले के 16 युवकों को अमेरिका से डीपोर्ट (निर्वासित) किए जाने के बाद रविवार को उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
अधिकारियों के अनुसार, ये सभी युवक एजेंटों को भारी रकम देकर अवैध रास्तों से अमेरिका पहुंचे थे। डीएसपी संदीप ने बताया कि शनिवार रात दिल्ली पहुंचे विमान से सभी को उतारकर करनाल लाया गया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि ये युवक किस तरह अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए।
गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने जुलाई में जानकारी दी थी कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद से अब तक अमेरिका ने 1,563 भारतीय नागरिकों को डीपोर्ट किया है, जिनमें ज्यादातर को कॉमर्शियल फ्लाइट्स से वापस भेजा गया।
.webp)
Kyun jate ho donki se
ReplyDelete