अयोध्या धाम में हुआ प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री योगी ने खींचा रथ

 अयोध्या। दीपोत्सव-2025 के पावन अवसर पर अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के आगमन से भक्तिमय हो उठा। ‘पुष्पक विमान’ के रूप में सजे हेलीकॉप्टर से जब राम दरबार के स्वरूप उतरे, तो पूरा Ayodhya नगरी “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।
Ayodhya Diwali
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के स्वरूपों का विधिवत स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर प्रभु श्रीराम का रथ खींचकर रामकथा पार्क तक पहुंचाया।

मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की आरती, पूजन एवं वंदन किया। इस पावन क्षण पर जब आकाश से पुष्पवर्षा हुई, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं देवगण प्रभु श्रीराम के स्वागत में पुष्प अर्पित कर रहे हों।
Ayodhya Diwali
‘भरत मिलाप’ के भावनात्मक दृश्य ने श्रद्धालुओं की आंखों को नम कर दिया। संपूर्ण अयोध्या नगरी दीपों की ज्योति, भक्ति और उत्साह से आलोकित हो उठी। जन-जन के हृदय में राम नाम की ध्वनि गूंज उठी —
“स्वागतम् ते महाबाहो सीतया सह राघव, अयोध्यां पुनरागत्य हर्षयस्व जनं प्रभो।”
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!