प्रधानमंत्री ने जवानों संग मनाई दिवाली, INS विक्रांत पर नौसेना के वीरों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली/गोवा। देशभर में जहां लोग अपने परिवारों के साथ दीपावली मना रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी अपनी परंपरा को निभाते हुए राष्ट्ररक्षकों के बीच दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री ने गोवा और कर्नाटक के कारवार तट पर पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ उत्सव साझा किया।
प्रधानमंत्री ने नौसेना के शक्ति प्रदर्शन में लिया हिस्सा, INS विक्रांत बना आकर्षण का केंद्र।
PM Modi celebrated Diwali with brave Navy personnel aboard INS Vikrant off Goa & Karwar, honoring their service and dedication to the nation.
INS विक्रांत को इस अवसर पर फ्लैगशिप के रूप में सजाया गया था, जहां प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों से मुलाकात कर उनके साहस, समर्पण और देशसेवा के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “लोग अपने परिवार के साथ दीपावली मनाते हैं, और मेरा परिवार आप जैसे वीर सैनिक हैं, जो दिन-रात देश की रक्षा में जुटे रहते हैं।”

उन्होंने सभी जवानों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्र आपके पराक्रम और सेवा भावना पर गर्व करता है।
प्रधानमंत्री ने नौसेना के शक्ति प्रदर्शन में लिया हिस्सा, INS विक्रांत बना आकर्षण का केंद्र
आज आयोजित ‘स्टीमपास्ट’ कार्यक्रम में भारतीय नौसेना के कई युद्धपोतों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना के अदम्य साहस और सामर्थ्य का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में INS विक्रांत मुख्य समीक्षा मंच रहा, जबकि INS विक्रमादित्य, जहां प्रधानमंत्री दस वर्ष पूर्व संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन में शामिल हुए थे, ने भी भाग लिया। इसके अलावा INS सूरत (जिसे इस वर्ष मुंबई में कमीशन किया गया), INS मुरमुगाओ, INS चेन्नई (जो 2023 में फ्रांस के बैस्टिल डे समारोह का हिस्सा था), INS इम्फाल (जो इस वर्ष मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस में सम्मिलित हुआ), INS कोलकाता, INS तुशील, INS तबर, INS तेग, INS बेतवा, INS दीपक और INS आदित्य जैसे प्रमुख पोत भी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नौसेना का प्रदर्शन भारत की समुद्री शक्ति, अनुशासन और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना का प्रतीक है।

Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!